बगोदर, गिरिडीह: प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने यहां बाबा भोले पर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की. सूरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही.
मंदिर में सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ. मंदिर के पुजारी वेदांती पाठक ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. बाबा भोले पर जलाभिषेक कर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि रात में धूमधाम के साथ शिव-पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जाएगा.