झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बुलेट पर वोट की चोट, उग्रवाद प्रभावित इलाके में बेखौफ लोगों ने किया मतदान - धनवार विधानसभा क्षेत्र

धनवार विधानसभा क्षेत्र का लोकाय-नयनपुर इलाका उग्रवाद प्रभावित है. इसके बावजूद लोग घरों से निकले और अपने मत का प्रयोग किया. ईटीवी भारत से वोटरों ने बताया कि पहले से यहां की स्थिति में सुधार है. अब डर नहीं लगता.

Naxalite affected area in jharkhand, People voted in Naxalite affected area, Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, Jharkhand Assembly Election, jharkhand election news live today, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड की राजनीतिक खबरें
वोटर

By

Published : Dec 12, 2019, 2:38 PM IST

गिरिडीह: धनवार विधानसभा क्षेत्र का लोकाय-नयनपुर इलाका उग्रवाद प्रभावित है. बिहार के जमुई से सटा इस क्षेत्र में कभी नक्सलियों की समांतर सरकार चलती थी. लोग दिन में निकलने से परहेज करते थे. लेकिन अब वह स्थिति नहीं है. अब इस क्षेत्र में बुलेट की जगह बैलेट ने ले ली है. लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं और मताधिकार का प्रयोग भी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

'पहले से यहां की स्थिति में सुधार'
मतदान देकर निकल रहे वोटरों से ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बातचीत की. वोटरों ने बताया कि पहले से यहां की स्थिति में सुधार है. अब डर नहीं लगता. हाल के कुछ वर्षों में सड़क और बिजली तो आ गई है. लेकिन पानी, मोबाइल कनैक्टिविटी की बेहतर सुविधा नहीं है. प्लस टू की पढ़ाई के लिए 15 किमी या उससे दूर जाना पड़ता है. अभ्रक की खदान बंद होने से रोजगार की भी समस्या हो गई है.

ये भी पढ़ें-AJSU प्रत्याशी सुदेश महतो ने पत्नी के साथ डाला वोट, कहा- इस बार जनता का मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

'स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मतदान'
लोगों ने कहा कि इस बार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है. बता दें कि झारखंड जब अलग हुआ था तो इस इलाके से ही नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की गई थी. इस इलाके में आने पर नक्सलियों को खदेड़ा जाता था. हालांकि इसके बावजूद नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details