गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर जमीन धंसने की घटना घटी है. इस बार बनियाडीह और अगदोनी गांव के बीच महुआपथारी में बड़े भूभाग में दरारें आई हैं. कई स्थानों पर तो दरार काफी चौड़ी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.
बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर जमीन धंसी है. बता दें कि बनियाडीह और अगदोनी गांव के बीच महुआपथारी में बड़े भूभाग में दरारें आई हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.
सड़क पर दरार
ये भी पढ़ें-प्रेमी ही बना प्रेमिका का हत्यारा, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा
जा चुकी है लोगों की जान
बता दें कि महुआपथारी-भदुआ इलाके में जमींदोज की घटना पहले भी कई दफा हो चुकी है. वर्ष 2004 में यहां पर भू-धंसान की घटना घटी थी. जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस समय कई लोग अवैध खनन कर रहे थे. उस घटना में कई की मौत हुई थी. जबकि तीन वर्ष पहले अगदोनी मोहलीटोला में भी भू-धंसान हुआ था. उस दौरान इलाके को असुरक्षित जोन भी घोषित किया गया, लेकिन अवैध खनन नहीं रुका.