झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर जमीन धंसी है. बता दें कि बनियाडीह और अगदोनी गांव के बीच महुआपथारी में बड़े भूभाग में दरारें आई हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.

People scared due to crack land in Giridih, crack land in Giridih,  news of land crack in Giridih, गिरिडीह में जमीन पर आई दरार से डरे लोग, गिरिडीह में जमीन पर दरार, गिरिडीह में धंसी
सड़क पर दरार

By

Published : Jun 27, 2020, 3:50 PM IST

गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर जमीन धंसने की घटना घटी है. इस बार बनियाडीह और अगदोनी गांव के बीच महुआपथारी में बड़े भूभाग में दरारें आई हैं. कई स्थानों पर तो दरार काफी चौड़ी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.

देखें पूरी खबर
बारिश के दौरान हुई घटनालोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से हो रही बारिश के दौरान जमीन फटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह भू-धंसान हुआ है वहां से एक रास्ता गुजरा है, जिसका उपयोग लोग करते हैं. उस रास्ते में भी चौड़ी दरार आ गई है. अवैध खनन है कारणलोगों का कहना है कि जिस इलाके में यह धंसान हुई है उस क्षेत्र पर कोयला का दर्जन से अधिक अवैध खदानें संचालित हैं. इन खदानों से कोयला निकाला गया, इसके कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-प्रेमी ही बना प्रेमिका का हत्यारा, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा

जा चुकी है लोगों की जान
बता दें कि महुआपथारी-भदुआ इलाके में जमींदोज की घटना पहले भी कई दफा हो चुकी है. वर्ष 2004 में यहां पर भू-धंसान की घटना घटी थी. जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस समय कई लोग अवैध खनन कर रहे थे. उस घटना में कई की मौत हुई थी. जबकि तीन वर्ष पहले अगदोनी मोहलीटोला में भी भू-धंसान हुआ था. उस दौरान इलाके को असुरक्षित जोन भी घोषित किया गया, लेकिन अवैध खनन नहीं रुका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details