गिरिडीह: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. एक माह तक चलने वाले इस सत्र में 18 दिन कार्यवाही होगी. आगामी 3 मार्च को राज्य में हेमंत सरकार का पहला बजट है. ऐसे में लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पेश होने वाली बजट से जिले वासियों को क्या उम्मीद है उस पर ईटीवी भारत ने लोगों से बात की.
लोगों का कहना है कि सरकार इस बार कुछ बेहतर करेगी. रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी लोगों को कई उम्मीदें हैं. गिरिडीह के हिमांशु झा का कहना है राज्य में शिक्षक की कमी है इसे दूर करने का प्रयास होना चाहिए. पहले सरकार जेटेट की परीक्षा ले, इसके बाद शिक्षक की बहाली का काम करें. इसे लेकर फंड की व्यवस्था भी सरकार करें. विक्की का कहना है कि स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है. सरकार को इस बजट में इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि लोग सेल्फ डिपेंड हो सके.