गिरिडीह: जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया गया. अपराधियों ने पीडीएस डीलर के पुत्र का अपहरण किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
PDS डीलर के बेटे का अपहरण, अपराधियों ने घर में घुसकर की परिजनों की पिटाई - kidnapp of dealer's son
गिरिडीह में पीडीएस डीलर के घर में जबरन घुसकर अपराधियों ने मारपीट की. इसके बाद उसके 17 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![PDS डीलर के बेटे का अपहरण, अपराधियों ने घर में घुसकर की परिजनों की पिटाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3835001-thumbnail-3x2-apharan.jpg)
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात हथियार लैस 12 से अधिक अपराधी तिसरी थाना इलाके के खटपोक पहुंचे. जहां पीडीएस डीलर अशोक वर्णवाल के घर को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद डीलर और उसके परिजनों की पिटाई की और बाद में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डीलर के 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को अपने साथ ले गए.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस डीलर के घर पहुंची और छानबीन शुरू की. घटना बिहार के सीमा के नजदीक घटी है. ये इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि ये वारदात नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.