झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: MP चंद्रप्रकाश चौधरी पर पीटने का आरोप, थाने में शिकायत - etv bharat jharkhand

गिरिडीह के डुमरी में एक व्यक्ति पतिलाल महतो ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि इस मारपीट में उसके बांये आंख, चेहरा और दाहिने हाथ में चोट आई है. जिसके बाद उसने थाने में लिखित शिकायत की है.

लिखित शिकायत

By

Published : Jun 3, 2019, 8:32 AM IST

डुमरी/गिरिडीह: निमियाघाट थाना इलाके में एक व्यक्ति पतिलाल महतो ने थाना में लिखित आवेदन देकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित छह लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

इस बारे में थाना में दिए गए लिखित शिकायत में पतिलाल महतो ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वो अपने घर से ईसरी बाजार जा रहा था. इसी दौरान ग्लागी मोड़ पर बीच सड़क पर झाड़ी लगाकर और मोटरसाइकिल खड़ा कर सड़क बंद किया हुआ था.

जानकारी देते पतिलाल महतो

ये भी पढ़ें-बेसहारा बुजुर्ग को मिला ठिकाना, ईटीवी के संवाददाता ने खून देकर बचाई थी जान

जब वो वहां खड़े शंकरडीह निवासी गोपाल महतो, बसंती देवी, छत्रु महतो, सुलोचना पंडित और दीपनारायण महतो से इसका कारण पूछा तो वो लोग उससे गाली-गलौज करते हुए उसको पकड़ लिए. इसी दौरान उधर से गुजर रहे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का काफिला वहां रूका. जिसके बाद सांसद गाड़ी से उतर कर बिना कुछ पूछे उससे मारपीट करने लगे. मारपीट करने से वो जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरने के बाद सांसद के साथ चल रहे अन्य लोगों ने भी पतिलाल महतो से गाली-गलौज किया. इस मारपीट में उसके बांये आंख, चेहरा और दाहिने हाथ में चोट आई है.

इस संबंध में निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है. वहीं, सांसद के साथ क्षेत्र में लोगों से मिल रही आजसू की नेता सह डुमरी की प्रमुख यशोदा देवी ने कहा कि मारपीट का आरोप गलत है. विपक्षियों द्वारा बदनाम करने की साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details