गिरिडीह: सदर प्रखंड के पालमो में एक पारा शिक्षक की मौत हो गई है. मृतक पारा शिक्षक पालमो निवासी लगभग 45 वर्षीय किशुन दास है. किशुन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ में कार्यरत थे. घटना के बाद से गांव में मातम है. घटना को लेकर मृतक के बड़े बेटे कुंदन कुमार दास ने बताया कि उसके पिता को पिछले एक वर्ष से वेतन नहीं मिला था. इसे लेकर कई दफा विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बार-बार कहा जाता रहा कि शिक्षक प्रशिक्षण का कोर्स पूर्ण होने के बाद ही मानदेय मिलेगा. इससे उनके पिता चिंतित रहने लगे. इस बीच उनके पेट में गंभीर रोग हो गया.
पैसे के अभाव में मौत
लगभग दो महीने पूर्व बीमारी का पता चला तो उनका इलाज गिरिडीह के बाद धनबाद में कराया गया. धनबाद के चिकित्सक ने साफ कहा कि बेहतर इलाज के लिए चेन्नई जाना होगा. लेकिन पैसे की कमी अड़चन बन गई. बताया गया कि मानदेय को लेकर पिछले 26 अगस्त को भी जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया गया था, लेकिन मानदेय नहीं मिला.