बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के चार पैक्सों में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ हो गया है. इसके साथ ही किसानों ने स्थानीय धान क्रय केंद्रों में धान बेचा जाना शुरू हो गया है. किसानों ने कहा कि इस साल समय पर धान क्रय केंद्र चालू हुआ है. ऐसे में वे धान क्रय केंद्रों में अपनी धानों को बेच सकेंगे. इन चार केंद्रों में अटका पूर्वी पैक्स, मुंडरो पैक्स, खेतको पैक्स और दोंदलो- देवराडीह पैक्स शामिल हैं.
दोंदलो- देवराडीह पैक्स में खुले धान क्रय केंद्र का विधायक विनोद कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. उन्होंने किसानों से धान क्रय केंद्रों में हीं धान बेचने की अपील की है. पैक्स के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि किसानों से 18 सौ 62 रुपये प्रति क्विंटल साथ ही 1 रुपये 82 पैसे बोनस कुल दो हजार 50 रुपये प्रति किलो धान की खरीददारी की जाएगी. मौके पर बीसीओ संगीता कुमारी, जिप सदस्य सरिता महतो, मुखिया गीता देवी, पैक्स के अध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह आदि भी उपस्थित थी.