झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धान अधिप्राप्ति की बकाया का होगा जल्द भुगतान, विभाग को मिला आवंटन

गिरिडीह में धान अधिप्राप्ति की बकाया राशि का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा. बता दें कि इसे लेकर 5 करोड़ का आवंटन भी जिला को मिल चुका है.

Giridih packs, online payment to farmers, paddy payment to farmers, गिरिडीह पैक्स, किसानों को ऑनलाइन भुगतान, किसानों को धान का भूगतान
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार

By

Published : May 1, 2020, 5:10 PM IST

गिरिडीह: धान अधिप्राप्ति की बकाया राशि का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा. इसे लेकर 5 करोड़ का आवंटन भी जिला को मिल चुका है. यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार ने दी.

2019-20 में पंजीकृत किसानों की संख्या 8378 है

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों की संख्या 8378 है. जिसमें पंजीकृत किसानों में से पैक्स को धान की बिक्री करने वाले किसानों की संख्या 4252 है. इसके लिए खाद्य उपभोक्ता मामले विभाग रांची की ओर से किसानों को भुगतान करने के लिए कुल 21 करोड़, 6 हजार, 962 रुपए का आवंटन उपलब्ध कराया गया था. जिसमें 20 करोड़, 75 लाख, 740 रुपए का भुगतान 2,174 किसानों के खातों में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किया गया है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बोझ तले दबे कुली, मदद की आस में कट रही जिंदगी

ऑनलाइन भुगतान
वहीं, फिर से 5 करोड़ का आवंटन विभाग की ओर से किसानों के भुगतान के लिए शनिवार को मिलेगा. जिसका ऑनलाइन भुगतान किसानों के बीच तीन दिनों के अंदर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details