झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खरीददारी के बाद पैक्स में ही पड़े हैं धान, ढुलाई के लिए नहीं  मिल रहा वाहन - बगोदर प्रखंड

बगोदर प्रखंड के तीन पैक्स में सरकारी स्तर पर किसानों से धान की खरीददारी की जा रही है. वहीं मुंडरो के पैक्स प्रबंधक कालीचरण महतो ने बताया कि ट्रांसपोटिंग में देरी होने से पैक्स में धान पड़ा हुआ है.

Bagodar Block, Paddy Shopping, Packs, Farmer, किसान, बगोदर प्रखंड, धान की खरीददारी, पैक्स
पैक्स में पड़े धान

By

Published : Jan 19, 2020, 10:17 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के तीन पैक्स में सरकारी स्तर पर किसानों से धान की खरीददारी की जा रही है. प्रखंड के अटका पूर्वी, मुंडरो और दोंदलो पैक्स में धान की खरीददारी 20 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही है.

देखें पूरी खबर

खाते में नहीं भेजे गए पैसे
वहीं, मुंडरो पैक्स में अब तक 102 किसानों से 41 सौ क्विंटल धान की खरीददारी की गई है. वहीं किसानों को अब भी पैक्स में धान बेचने के लिए आना जारी है. हालांकि धान खरीददारी के एवज में किसानों के खाते में अब तक पैसे नहीं भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की ने डीओ और डीएसई समेत पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बेहतर शिक्षा पर दिया जोर

ट्रांसपोटिंग में देरी
अटका के किसान लक्ष्मण प्रसाद ने विभाग से जल्द धान खरीददारी के एवज में राशि भुगतान किए जाने की मांग की है. किसान ने बताया कि राशि आने के बाद दूसरा फसल लगाने की तैयारी की जाएगी. इधर, मुंडरो के पैक्स प्रबंधक कालीचरण महतो ने बताया कि ट्रांसपोटिंग में देरी होने से पैक्स में धान पड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details