झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बगोदर में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, दी गई कानून की जानकारी - झारखंड न्यूज

बगोदर प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला जज अभिजीत पांडेय ने लोगों को कानूनी जानकारी दी.

Legal Empowerment Camp in Bagodar
बगोदर में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

By

Published : Jun 26, 2022, 6:05 PM IST

गिरिडीहः बगोदर प्रखंड सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अथिति के रूप में जिला जज अभिजीत पांडेय उपस्थित थे. जिला जज ने शिविर में उपस्थित लोगों को कानूनी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः राष्ट्रीय लोक अदालत में 883 पेंडिंग मामले निपटे, बैंक रिकवरी के 2147 केस का निस्तारण

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. जिला जज के साथ साथ एसडीएम कुंदन कुमार, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार जैसे अधिकारियों ने स्टॉल का जायजा लिया. इस दौरान जिला जज की ओर से कानूनी जानकारी दी गई. वहीं, अधिकारियों की ओर से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

जिला जज अभिजीत पांडेय ने जिस मामले में ज्यादा उलझन नहीं है, इस मामले को लोक अदालत में सुलझा सकते हैं. इसके लिए कोर्ट में एक आवेदन देने की जरूरत है. रोज- रोज कोर्ट का चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हत्या के जुर्म में पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है, तो पीड़ित परिवार को मुफ्त में सरकारी वकील की व्यवस्था है. 18 साल से कम उम्र के बच्चे या किशोर की गिरफ्तारी होती है तो उसके लिए किशोर न्याय बोर्ड है.

इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, एमओ उमाशंकर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य रीता देवी, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया प्रमिला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details