गिरिडीहः Online Game बच्चों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. आए दिन इस ऑनलाइन गेम की वजह से तरह-तरह की घटना सामने आ रही हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र और गिरिडीह से जुड़ा है. यहां ऑनलाइन गेम के दोस्तों ने महाराष्ट्र की नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसाकर गिरिडीह ले आया. हालांकि चाइल्ड लाइन के साथ गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें- बिहार के लड़के को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान हुआ प्यार, पहली ही मुलाकात में गिफ्ट लेने के बाद लड़की ने पहुंचाया थाने
Online Game Free Fire खेलते हुए एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) के साथ गिरिडीह के दो युवकों ने दोस्ती की. दोस्ती के बाद बातचीत शुरू की और फिर अपने जाल में फंसाकर लड़की को Maharashtra to Giridih ले आया. मामले की शिकायत के बाद गिरिडीह पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर छापेमारी की गई. Child Line के साथ हुई छापेमारी में लड़की को बरामद किया गया. इस मामले में अहिल्यापुर थाना पुलिस ने दो युवकों लालू वर्मा और विकास तुरी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- PUBG खेलते हुए दिल दे बैठीं दो बहनें, शादी के लिए पहुंचीं उत्तराखंड
क्या है ऑनलाइन गेम Free Fire
ये ऑनलाइन गेम फ्री फायर Android and iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर खेला जाता है. इस गेम में 50 से अधिक खिलाड़ी होते हैं जो एक दूसरे को मारने के लिए हथियार की तलाश में एक द्वीप पर पैराशूट के सहारे गिरते हैं. एक दूसरे को मारकर ही खिलाड़ी विजय होते हैं. इस दौरान एक-दूसरे ऑनलाइन जुड़े खिलाड़ी या युवक-युवती आपस में बात भी करते रहे हैं. उनकी यही बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल जाती है.
ज्यादातर खेले जाने वाले ऑनलाइन और डिजिटल वीडियो गेम
- ब्लू व्हेल (blue whale)
- पब्जी (pubg)
- मोमो गेम (momo game)
- फ्री फायर (free fire)
- मैंडक्राफ्ट (mandcraft)
- कॉल ऑफ ड्यूटी (call of duty)
- बैटललैंड रॉयल (battleland royale)