गिरिडीह: टुंडी पथ के पास गुरुवार की देर शाम को सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक महिला को मालवाहक ने कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला का पति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गिरिडीह: मालवाहक ऑटो ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत - गिरिडीह सड़क हादसा
गिरिडीह में एक मालवाहक ने महिला को कुचल दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गई. जबकि महिला का पति घायल हो गया है.
ये भी पढ़ें-समय पर ट्रेन परिचालन में रांची रेल डिवीजन नंबर वन, 99.62 फीसदी ट्रेन चलीं समय पर
महिला ताराटांड़ थाना इलाके के पलकिया की रहने वाली दीपिका टुडू थी. जबकि दीपिका का पति दिलीप मुर्मू घायल हो गया. दिलीप का इलाज चल रहा है. वहीं वाहन को ताराटांड़ थाना पुलिस ने पकड़ लिया है.
लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जाता है कि दिलीप मुर्मू अपनी पत्नी दीपिका टुडू को लेकर बाइक से अपने घर पलकिया जा रहा था. चतरो के समीप महिला बाइक से नीचे गिर गयी तभी पीछे से आ रहे मालवाहक ने महिला को कुचल दिया. इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. मामले की सूचना थाना प्रभारी विनय कुमार राम को मिली. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया. इधर लोगों का कहना था कि मालवाहक ने पीछे से पहले बाइक को धक्का मारा. जिससे महिला गिर गयी और बाद में महिला को कुचलते हुए वाहन को लेकर चालक फरार हो गया.