गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड के सेरुआ पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आसमानी बिजली का कहर टूट पड़ा. जिससे एक की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
गिरिडीह में वज्रपात का कहर, 1 कि मौत पांच लोग घायल - गिरिडीह में वज्रपात की खबर
बरसात के शुरु होते ही झारखंड में वज्रपात की घटना में बढ़ोतरी होते जा रही है. मंगलवार को गिरिडीह के गावां में वज्रपात से एक की मौत हो गयी है. जबकि पांच लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी देखें-रांची: डिप्टी मेयर ने लिखा डीसी को पत्र, कहा- जल्द खोला जाए अटल स्मृति वेंडर मार्केट
बताया जाता है कि मृतक और सभी घायल हड़हड़ा के पास मवेशी चरा रहे थे तभी वज्रपात की घटना घट गई. घटना के बाद सभी को गावां स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया. मृतक और घायल चेरवा गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, मृतक का नाम राजेंद्र मिस्त्री है. जबकि घायलों में रूपेश कुमार, रीना कुमारी, इंदु कुमारी, त्रिवेणी कुमार, कृष्ण पंडित शामिल हैं.