झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में वज्रपात से युवक की मौत, मंदिर क्षतिग्रस्त

गिरिडीह में वज्रपात की दो घटनाएं हुई(Thundering in giridih) हैं. जिसमें एक युवक की मौत हो गई (Person Died Due to Thundering)और एक मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

Temple Damaged Due to Thundering
Temple Damaged Due to Thundering

By

Published : Sep 26, 2022, 7:04 AM IST

गिरिडीह: झारखंड में बारिश के मौसम के दौरान वज्रपात की घटना अक्सर घटती है. जिसमें कई बार जान-माल की भी क्षति होती है. एकबार फिर वज्रपात की वजह से हादसा हुआ है. घटना गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र की है. जहां वज्रपात की दो घटनाएं हुई. एक घटना में जहां वज्रपात की चपेट में एक युवक की मौत हो गई (Person Died Due to Thundering in giridih) वहीं दूसरी घटना में एक मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है (Temple Damaged Due to Thundering in giridih).

यह भी पढ़ें:करंट लगने से मां बेटे की मौत, टेबल फैन बना हादसे की वजह

पहली घटना में राजू वर्मा नामक शख्स की मौत हो गई, जबकि मुन्ना कोड़ा नामक शख्स घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. राजू वर्मा कोवाड़ का रहने वाला था. इधर पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरी ओर बिरनी के पड़रिया पंचायत के अंतर्गत रूपायडीह स्थित बजरंगबली मंदिर पर भी वज्रपात हुआ. इससे मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जाता है कि वज्रपात की आवाज इतनी तेज थी कि अगल- बगल के कई लोग सहम गए. रुपायडीह निवासी ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि घर के सामने बजरंगबली मंदिर बना हुआ है. जिस पर बिजली गिरी है. जिससे मंदिर के कुछ हिस्से को नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details