गिरिडीह/बगोदर: सरिया थाना क्षेत्र केशवारी मार्ग के खेडुवा नदी के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में एक स्कूली छात्र 13 वर्षीय राहुल पंडित की मौत हो गई. जबकि दोनों बाइक में सवार 5 लोग घायल हो गए.
दो बाइक की सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, केशवारी जीवन ज्योति स्कूल के प्राचार्य जयनंदन राणा अपनी बाइक से तीन स्कूली छात्रों राहुल पंडित, नवीन मंडल और प्रवीण पासवान को सरिया बाजार से लेकर केशवारी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान खेडुवा नदी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक से सीधी टक्कर हो गई.