झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत, 5 घायल - गिरिडीह पुलिस

गिरिडीह बगोदर के सरिया थाना क्षेत्र केशवारी मार्ग के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में 13 वर्षीय छात्र राहुल पंडित की मौत हो गई. जबकि दोनों बाइक में सवार 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

मृत पड़ा शख्स

By

Published : Aug 22, 2019, 11:12 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: सरिया थाना क्षेत्र केशवारी मार्ग के खेडुवा नदी के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में एक स्कूली छात्र 13 वर्षीय राहुल पंडित की मौत हो गई. जबकि दोनों बाइक में सवार 5 लोग घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 जख्मी

दो बाइक की सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, केशवारी जीवन ज्योति स्कूल के प्राचार्य जयनंदन राणा अपनी बाइक से तीन स्कूली छात्रों राहुल पंडित, नवीन मंडल और प्रवीण पासवान को सरिया बाजार से लेकर केशवारी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान खेडुवा नदी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक से सीधी टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें-राज्यस्तरीय SGFI हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, 17 जिलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल लोगों का स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details