बगोदर, गिरिडीह: जिले में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है. आए दिनों सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं और इसकी जद में आने से लोगों की मौत हो रही है. ताजा ममाला सरिया थाना क्षेत्र का है. यहां बाइक की ठोकर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तीन लोगों को मामूली चोट लगी है. मृतक की पहचान नेत्रपाल यादव के रूप में की गई है. वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में मारे गए दो भाइयों का शव पहुंचा पैतृक गांव, परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
जानकारी के अनुसार, नेत्रपाल अपने ससुराल सरिया के पोखरियाडीह में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था. मंगलवार को देर रात वह रेक प्वाइंट से मजदूरी कर साइकिल से पोखरियाडीह जा रहा था. इसी दौरान बाइक ने उसे अपनी चपेट में लिया. इधर, पुलिस ने बुधवार को शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह पोखरियाडीह पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाई.
कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दो लोग फरार हो गए. जबकि तीसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए बाइक सवार अजीत बर्णवाल को पुलिस ने इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.