झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः फिर बरपा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

गिरिडीह में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 2लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के शिकार सभी लोग देवघर के रहने वाले थे.

सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार

By

Published : Aug 18, 2019, 2:48 PM IST

गिरिडीह: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए आए दिन सरकार के द्वारा भी कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद आए दिन कोई न कोई हादसा हो ही जाता है. जिसमें कई जान भी चली जाती है. एकबार फिर जिले में रफ्तार का कहर बरपा. जिसमें एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

देखें पूरी खबर

हादसा जिले के मधुवन थाना क्षेत्र में कर्मगड्डा के पास हुआ है. जहां तेज गति से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई. संतुलन खोने की वजह से वो पेड़ से जा टकराई. जिससे चालक सहित कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायलों में राहुल कुमार शाह, शुभम प्रकाश और मीनू कुमारी शामिल थे, तीनों देवघर के रहने वाले थे. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है, उनकी स्थिति सामान्य है.

बताया जा रहा है कि कार सवार देवघर से रांची की ओर जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी खबर कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details