गिरिडीह: गावां थाना इलाके के बेंड्रो में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हैं. मृतक 65 वर्षीय हुलास यादव है.
घायलों में एक पक्ष के दरोगी यादव और अर्जुन यादव हैं. दूसरे पक्ष के घायलों में प्रमिला देवी, सहदेव यादव, सुरेश यादव, अजय प्रसाद यादव, जागेश्वर प्रसाद यादव शामिल हैं. इनमें प्रमिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जमीन विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए. झड़प में दोनों ओर से लोग घायल हो गए और सभी को गावां स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हुलास को गिरिडीह शहर स्थित सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बाद में शव को लेकर परिजन थाना पहुंचे.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: होम क्वॉरेंटाइन में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ऑफिस सील
दो गिरफ्तार
इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची गावां थाना पुलिस ने दो आरोपी जागेश्वर यादव और सुरेश यादव को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.