गिरिडीह: एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां बाबाधाम से वापस लौट रही कांवरियों से भरी कार पेड़ से जा टकरा गई. इस हादसे में पांच साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता सहित 6 लोग घायल हैं.
जानकारी के अनुसार, बगोदर के महुरी निवासी उमेश महतो अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ बाबाधाम गए थे. बोलबम की यात्रा पूरी करने के बाद वह वापस लौट रहे थे. इस बीच उमेश की कार बेंगाबाद थाना इलाके के नुनियाटांड के पास एक पेड़ से जा टकराई .