डुमरी, गिरीडीह: जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के छछंदों पंचायत के टेसाफुली गांव स्थित बेटीबांध टोला में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, दोनों घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतका के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेटीबांध निवासी साधु मुर्मु की पुत्री सुनीता कुमारी 17 वर्ष, मथुरा मुर्मु की पुत्री मलोती मुर्मु 18 वर्षऔर निमियाघाट थाना क्षेत्र के परगोतिलैया निवासी सुरेश हेम्ब्रम की पुत्री अनिता हेम्ब्रम 17 वर्ष मवेशी चराने निकली थी. इसी क्रम में हल्की बारिश होता देख पानी से बचने के लिए तीनो इमली के एक पेड़ के नीचे जा खड़ी हो गयी. इसी दौरान तेज आवाज के साथ पेड़ के पास वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आने से सुनीता की मौके पर मौत हो गई और मलोती और अनिता घायल हो गई.