झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सकरी नदी में नहाने गए चार नाबालिग डूबे, एक की मौत

गिरिडीह के गावां में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सकरी नदी में चार नाबालिग डूब गए. चार में से एक की मौत हो गई. गुलाब तूफान की वजह से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है.

One died due to drowning in Sakri river
One died due to drowning in Sakri river

By

Published : Oct 2, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 6:34 PM IST

गिरिडीह: गावां से गुजरी सकरी नदी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नदी की तेज धार में नाबालिग बह गए इनमें से एक की मौत हो गई. घटना थाना इलाके के मंझने की है. यहां घर के बगल से गुजरी सकरी नदी में नहाने के लिए किशोर और बच्चे गए. 16 वर्षीय रुकसाना परवीन के अलावा सलहा परवीन, मो अरमान और मो अरशद नहाने लगे. इसी क्रम में चारों नदी की तेज धार में बहने लगे. नाबालिगों को बहता देख लोग जुटे और किसी तरह सलहा परवीन, मो अरमान व मो अरशद को नदी को सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि रुकसाना को बचाया नहीं जा सका.

घटना में सलहा परवीन जख्मी है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दूसरी तरफ इसी सकरी नदी में एक अधेड़ भी बह गया. नदी में बहने से अधेड़ की भी मौत हो गई. यह घटना गावां के नगवां की है. बताया जाता है कि 55 वर्षीय लीटो चौधरी खेत में लगी फसल को देखने गया था. इसी क्रम में वह नदी में बह गया. दोनों घटना शनिवार की शाम की है.

देखें वीडियो
बारिश बना मौत की वजहतूफान गुलाब ने गिरिडीह में कहर बरपाया है. यहां पिछले पांच-छह दिनों से बारिश हो रही है. तीन दिनों तक तो लगातार बारिश होती रही. इस तीन दिनों के अंदर इस तूफान की वजह से जिले के सात लोगों की जान चली गई. पहली घटना बुधवार की रात पचम्बा थाना इलाके के चितरडीह पथ पर हुई. यहां बारिश के बीच सड़क हादसा हुआ और दो युवकों की जान चली गई.मकान ढहने से तीन की मौतसड़क हादसे के बाद मकान ढहने की अलग अलग घटना में एक दम्पति समेत तीन की मौत हो गई. मकान ढहने की पहली घटना पीरटांड़ प्रखंड की है. यहां केंदुआडीह में मकान धंस गया. मिट्टी के मकान में सो रहे रूपलाल मांझी एवं शनिमुनि देवी की मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार की रात को जमुआ प्रखंड के चुंगलो कोडाडीह में एक मकान का दीवार गिर गया जिससे दबकर 58 वर्षीय केसिया देवी की मौत हो गई. इसी तरह सरिया थाना इलाके के घुटिया पेसरा पंचायत के गरमुंडो खुर्द निवासी पूरन महतो बरसोती नदी की तेज धार में बह गया. दूसरे दिन पूरन का शव बरामद किया गया. इसी तरह गावां में ही मां-बेटी की मौत दबने से हो गई.
Last Updated : Oct 2, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details