झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: बारात से लौट रहे थे एक बाइक पर चार युवक, हादसे में एक की मौत तीन घायल - बारात से लौट रहे बाइक सवार की हादसे में मौत

गिरिडीह के खिजुरी मुख्य मार्ग पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक कार और बाइक के बीच टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए.

road accident at giridih
हादसे के बाद की तस्वीर

By

Published : May 25, 2021, 4:03 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: खरगडीहा खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव के पास कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई. इस हादसे में गांवा थाना क्षेत्र के नरेश कुमार दास, उमेश राय, राजेंद्र दास और विशुन राय घायल हो गए. चारों के पैर टूट गए. सभी को उपचार के लिए पास के ही अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, इलाज के क्रम में उमेश राय ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: गिरिडीह में बोलेरो और ऑटो के बीच सीधी टक्कर, 3 की मौत

हादसे के संबंध में कहा जा रहा है कि चारों बारात से वापस अपने गांव लौट रहे. सभी बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. तभी सामने से आ रही इंडिका कार से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बुरी तरह से घायल हो गए बाद में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जानकारों की माने तो अगर वे हेलमेंट पहने होते तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details