झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ब्रेक फेल, बाजार में घुसा, एक की मौत, 5 घायल - गिरिडीह सदर अस्पताल

गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर बाजार में जा घुसा. वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घाय है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Road accident in Giridih, Giridih Police, Giridih Sadar Hospital, गिरिडीह में सड़क दुर्घटना, गिरिडीह पुलिस, गिरिडीह सदर अस्पताल
हादसे के बाद हंगामा

By

Published : Feb 6, 2020, 4:14 AM IST

जमुआ, गिरिडीह: गावां हाट बाजार में गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर बाजार में जा घुसा. इस ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल को ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से गावां सामुदायिक ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक की गंभीर हालत देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

महिला की मौत
बता दें कि हरेक बुधवार को गावां बाजार में साप्ताहिक हाट लगता है. दूर ग्रामीणों क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग हाट पहुंचते हैं. इसी दौरान गैस सिलेंडर लदा एक ट्रक बाइपास रोड से हाट बाजार के पास स्थित गैस एजेंसी गोदाम जा रहा था. वहीं, अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बाजार में घुस गया. जिसकी चपेट में छह से ज्यादा लोग आ गए.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन करने आए पार्टी के ही नेता पर गिरा आग का गोला, बाल-बाल बचे

मची भगदड़
दुर्घटना के बाद चारों ओर भगदड़ मच गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. ट्रक ने कई बाइक और ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, घटना की सूचना के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ें-यहां स्कूल में बच्चे जान जोखिम में डालकर कुएं से भर रहे हैं पानी, शिक्षक बेपरवाह

पुलिस कर रही जांच
वहीं, ड्राइवर का कहना है कि वह भीड़ इलाके से वाहन लेकर जाने को तैयार नहीं था, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर जबरन वाहन उसी ओर से ले गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details