गिरिडीह: पुराने नोट को करंसी में बदलने के बहाने नकली नोट खपाने वाले एक गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने 23 हजार 600 रुपये के नकली नोट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी डुमरी थाना इलाके के भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा है. इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित रेणू ने प्रेस वार्ता में दी.
गिरिडीहः नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 23 हजार रुपये के साथ एक गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस ने जाली नोट के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी डुमरी के भंडारो का रहने वाला है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बक्शीडीह-माथाडीह के पास कुछ लोग जाली नोट की अदला-बदली कर रहे हैं. सारा खेल बहुत गुप्त तरीके से चल रहा है. इसके बाद डीएसपी मुख्यालय टू संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई में कार्रवाई शुरू की गई. एएसआई मिथुन रजक के साथ एक बल को भेजा गया और मौके से सुधीर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया. इस मामले को लेकर पचंबा थाना कांड संख्या 198/20 अंकित किया गया है.
ये भी पढ़े-ऑफलाइन व ऑनलाइन में चलेंगी 10वीं और 12वीं की क्लासेस, स्कूलों में नियुक्त होंगे समन्वयक
भंडारो पहुंची पुलिस
सुधीर की गिरफ्तारी के बाद यह भी जानकारी मिली की नोट छापने का काम भंडारों में ही किया जाता था. इस सूचना पर पुलिस की टीम भंडारो भी पहुंची. हालांकि यहां पर क्या मिला है इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है. वहीं, दूसरी तरफ सुधीर के साथी की खोज शुरू कर दी गयी है. इस मामले में शराब दुकान के एक कर्मी की भी तलाश कर रही है. हालांकि जिसकी तलाश की जा रही है, उसकी जानकारी पुलिस नहीं दे रही है.