गिरिडीह: बीते 8 जनवरी को जिस अमन शर्मा की हत्या हुई थी उस मामले का पर्दाफाश कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर निवासी राहुल कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्या में सहयोग करने वाला राहुल का रिश्तेदार संजय दास फरार है.
आपस में विवाद
इस मामले का खुलासा डीसीपी संतोष कुमार मिश्र ने किया. उन्होंने बताया कि एक लड़की के प्रेम में अमन और राहुल दोनों पागल थे. इसी लड़की के कारण आये दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था. इसी विवाद का अंत राहुल ने अपने रिश्तेदार संजय के साथ अमन की जान लेकर किया.
ये भी पढ़ें-कड़िया मुंडा का हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- कांग्रेस की चतुराई से बच कर करें काम
8 जनवरी की सुबह मिली थी लाश
डीएसपी ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह शव मिलने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. टीम में इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह समेत कई अधिकारियों को शामिल किया गया. मामले की जांच शुरू की गई तो यह बात सामने आया कि जिस लड़की से अमन प्रेम करता था उससे राहुल भी प्यार करता था.
ये भी पढ़ें-गुमला: 23 फरवरी को अंजुमन इस्लामिया का मतदान और मतगणना
बदला लेने की योजना
28 नवंबर को राहुल ने उक्त लड़की के साथ शादी कर ली. इसके बाद अमन और राहुल के बीच तनाव रहने लगा. इस बीच एक जनवरी को पचंबा थाना इलाके के गौशाला के पास पिकनिक गया था. जहां अमन ने राहुल को जमकर पीटा. इस घटना के बाद राहुल ने बदला लेने की योजना बना डाली.
अमन को पार्टी के बहाने बुलाया
7 जनवरी को राहुल एक लड़के के सहारे अमन को बुलाया और उसे भरोसे में लेकर पार्टी की योजना बनाई. शाम को शराब ली गई और बाइक में अमन को बैठाकर मोहनपुर की तरफ आया. जहां पहले से संजय दास खड़ा था. तीनों एक बाइक पर बैठे और बनखंजो पहुंचे. जहां पत्थर से कूचकर अमन की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें-संदेहास्पद स्थिति में मिला BCCL कर्मी का शव, 3 दिन से था लापता
साक्ष्य मिटाने की कोशिश
हत्या के दौरान खून का छींटा राहुल के पैंट और जैकेट में लग गया. साक्ष्य मिटाने के लिए पैंट को राहुल ने जला दिया. जबकि जैकेट को धोकर एक रिश्तेदार के यहां छिपा दिया था. जब राहुल पकड़ा गया तो उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. राहुल ने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है. अब इस मामले में फरार चल रहे संजय दास की तलाश है, जिसे जल्द दबोच लिया जाएगा.