डुमरी, गिरीडीहः जिले के डुमरी प्रखंड के नागबाद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. बताया जा रहा कि 23 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज 5 दिन पहले दिल्ली से लौटा था. इस दौरान मरीज के घर सहित इससे सटे अन्य घरों और उसके मुहल्ले को सेनेटाइज कर सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. क्षेत्र में कंटेनमेंट जॉन और बफर जॉन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
रविवार को प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद मौके पर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, डुमरी पुलिस और प्रखंड कर्मी सहित मेडिकल टीम संबंधित गांव पहुंचे. इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों और उस घर से सटे अन्य घरों और गलियों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मुहल्ले को बाहर से जोड़ने वाली सड़कों को बेरिकेडिंग कर सील कर दिया गया. गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यु और धारा 144 लगाने की घोषणा की गई.