गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग एनएच 114 ए पर घुठिया के सामने सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. एक अज्ञात वाहन ने साइकिल से घर जा रहे एक वृद्ध को टक्कर मार फरार हो गया, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना सोनवाडीह मैदान के पास देर शाम की है. राहगीरों की नजर पड़ने के बाद मामले की जानकारी लोगों को हुई, जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस को घटना के बाबत सूचना दी गयी. मृतक की पहचान चपुवाडीह पंचायत स्थित बिशुनपुर निवासी 60 वर्षीय बलदेव मंडल के रूप में हुई.
अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत - गिरिडीह में सड़क हादसे में मौत
गिरिडीह में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
![अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत road accident in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9448397-thumbnail-3x2-pic.jpg)
सड़क दुर्घटना बुजुर्ग की मौत
ये भी पढ़ें-महिला यात्री के साथ गार्ड ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मृतक सब्जी बेचने का काम करता था. गुरुवार को वह बेंगाबाद बाजार से सब्जी बेचकर वापस अपने घर बिशुनपुर लौट रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.