गिरिडीह: जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एससी/एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अमर्यादित टिप्पणी
बता दें कि यह प्राथमिकी जेएमएम कार्यकर्ता गौरव कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर के संजू मरीक और देवघर के भानू पेंटर को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि जेएमएम कार्यकर्ता गौरव ने अपना फेसबुक पेज खोला तो फेसबुक पेज पर शिबू सोरेन पर जातिसूचक शब्दों से जुड़ा अमर्यादित टिप्पणी भरा पोस्ट मिला.
ये भी पढ़ें-रांची में एक युवक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा दूसरा शख्स
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, फेसबुक पेज पर देवघर के भानू पेंटर और पूरनानगर के संजू मरीक का अलग-अलग पोस्ट था. इसके बाद जेएमएम नेता ने इसकी जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा को दी. साथ ही एक लिखित आवेदन मुफस्सिल थाना को दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने मामला एससी/एसटी का होने के कारण लिखित शिकायत को एससी/एसटी थाना को भेज दिया. जहां एसपी के निर्देश पर देर शाम को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही दोनों अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए पुलिस जुट गई है.