गिरिडीह/जमुआ: शुक्रवार को एक तरफ जहां पूरे राज्य में बेहतर स्वास्थ्य को लेकर अटल मोहल्ला क्लिनिक शुरू की गई तो वहीं देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मां अपने बीमार बच्चे को लेकर घंटों डॉक्टर का इंतजार करती रही. साढ़े तीन घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे.
व्यवस्था: एक तरफ मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत तो दूसरी तरफ पोते को गोद में लेकर घंटों डॉक्टर का इंतजार करती महिला
गिरिडीह के देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है. शुक्रवार को एक महिला अपने 10 दिन के पोते को लेकर डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठी रही, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे.
बच्चे का उपचार करवाने पहुंची असको गांव की महिला रीता देवी ने बताया कि बुखार से पीड़ित अपने दस दिन के पोता को लेकर डेढ़ बजे अस्पताल पहुंची थी. शाम के पांच बजे तक उपचार के लिए चिकित्सक ओपीडी नहीं पहुंचे. इधर, इलाज के लिए पहुंची किशोरी सरिता कुमारी ने बताया की उपचार के लिए दिन के बारह बजे सीएचसी पहुंचे थे, लेकिन शाम पांच बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंचे.
उपचार की सुविधा नहीं मिलने पर शाम साढ़े पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में हंगामा हो गया. विरोध जता रहे जेवीएम के प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना था कि देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है. यहां के गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मील पा रहा है. अस्पताल में अक्सर चिकित्सक गायब रहते हैं. चिकित्सक की सुविधा के अभाव में कई लोगों की जान चली गयी. इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है.