झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर ठगी में धराया नाइजीरिया का नागरिक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष से की थी 80 लाख की ठगी - गिरिडीह में अपराध

नाइजीरिया के साइबर अपराधी को गिरिडीह की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अपराधी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को चूना लगाया था.

Giridih police, cyber criminal arrested, crime in Giridih, big news of Jharkhand, गिरिडीह पुलिस, साइबर अपराधी गिरफ्तार, गिरिडीह में अपराध, झारखंड की बड़ी खबरें
पुलिस गिरफ्त में ठग

By

Published : Jan 10, 2020, 4:50 PM IST

गिरिडीह: मुबई में बैठकर लोगों को ठगने वाला एक नाइजीरियन को गिरिडीह की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी गिरिडीह के प्रसिद्ध व्यवसायी सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला से 80 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में की गई है. इस मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.

देखें पूरी खबर

80 लाख की ठगी
बताया गया कि नाइजीरिया के रहनेवाले इस अपराधी ने दवा बनाने के नाम पर ठगी की थी. एसपी ने बताया कि 30 नवंबर 2019 को निर्मल झुनझुनवाला ने साइबर थाना गिरिडीह में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. बताया गया था कि रेमान्सिन ऑयल नाम के उत्पात (दवा बनाने में इस्तेमाल) की आपूर्ति के नाम पर 80 लाख की ठगी की थी. इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 39/19 दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें-इसी घर में पहचान बदलकर रह रहा था गौरी लंकेश का हत्यारा, जानिए क्या कहते हैं पड़ोसी

एसआईटी का हुआ गठन
जांच के लिए साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. टीम ने जांच शुरू की तो गिरोह का पता चल गया. इसके बाद गिरोह का मास्टरमाइंड एयू मबेगबु हैनरी अलैस उर्फ डॉक्टर एलेक्स डेविड को पकड़ने के लिए मुंबई में छापेमारी की गई, लेकिन वह भाग निकला. इसके बाद गिरिडीह की टीम ने फिर से जाल बिछाया और इसे पुणे से गिरफ्तार किया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि साल 2018 में भी यह अपराधी ठगी के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद भी यह अपराधी इसी काम में जुट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details