गिरिडीह: पीरटांड़ थाना इलाके के हरकटवा नदी पर बन रहे पुल की कंस्ट्रक्शन साइट् पर नक्सलियों ने हमला बोला है. नक्सलियों ने यहां पर काम कर रहे मजदूरों को बुरी तरह से पीटा भी है. इसके बाद नक्सलियों ने कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया.
गिरिडीह में नक्सलियों का हमला, कंस्ट्रक्शन साइट् पर कई मशीनों को फूंका - Naxalite Attack
चिरकी पलमा पथ निर्माण का काम धनबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही है. इस सड़क पर हरकटवा नदी के पास पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. पुल बनाने में 25 से ज्यादा मजदूर लगे हुए हैं. बुधवार रात लगभग 10:30 बजे भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का दस्ता पुल निर्माण के स्थल पर पहुंचा और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगा.
![गिरिडीह में नक्सलियों का हमला, कंस्ट्रक्शन साइट् पर कई मशीनों को फूंका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3036588-thumbnail-3x2-new.jpg)
बताया जा रहा है कि चिरकी पलमा पथ निर्माण का काम धनबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही है. इस सड़क पर हरकटवा नदी के पास पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. पुल बनाने में 25 से ज्यादा मजदूर लगे हुए हैं. बुधवार रात लगभग 10:30 बजे भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का दस्ता पुल निर्माण के स्थल पर पहुंचा और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगा.
इस दौरान नक्सलियों ने जनरेटर और मिक्सचर समेत कई मशीनों में आग लगा दी. नक्सलियों ने धमकी देते हुए मजदूरों को काम बंद रखने और सुबह तक इस क्षेत्र को खाली करने को कहा है. घटना की सूचना पर पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र राय ने मौके पर मुआयना किया.