गिरिडीहःडीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 (National Sports Meet begins in Giridih) का शुक्रवार को सीसीएल ढ़ोरी एरिया के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने किया. इस मौके पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार और उप प्राचार्य हर गोविंद तिवारी उपस्थित थे. खेल का आयोजन सीसीएल डीएवी में किया गया हैं. स्पोट्स मीट के पहले दिन झारखंड जोन क्लस्टर एक के हैंडबॉल और बास्केटबॉल में बालक और बालिका वर्ग के कई मैच हुए.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़: दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोटर्स का आयोजन, विभिन्न खेलों के 1 हजार खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
हैंडबॉल बालक में जीडी डीएवी देवघर ने सीसीएल डीएवी गिरिडीह को 6-5 और बालिका में जीडी डीएवी देवघर ने सीसीएल डीएवी गिरिडीह को 3-1 से हराया. इसके साथ ही बास्केट बॉल बालक में सीसीएल डीएवी गिरिडीह ने डीएवी सिजुआ को 30-8 से करारी शिकस्त दी. वहीं, बालिका में डीएवी सीएफआरआई ने डीएवी सीसीएल को 32-5 से हराया. डीएवी सिजुआ की बालिका टीम ने डीएवी कोयलानगर को 18-6 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है.
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जीएम एमके अग्रवाल ने डीएवी स्कूल द्वारा स्पोर्ट्स पर जोर देने पर खुशी व्यक्त की. उन्होने खिलाड़ियों से हार को दिल पर नहीं लेने और हार से सीख लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल केवल मनोरंजन और स्वस्थ रहने का माध्यम नहीं, बल्कि कैरियर बनाने का विकल्प भी है.
डीएवी पब्लिक स्कूल के डॉ पी हाजरा ने बच्चों को उत्साहित किया और कहा कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स बच्चों को प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच है. प्राचार्य भैया अभिनव ने अभिभावकों से बच्चों को स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर सीसीएल के पदाधिकारी प्रत्युल कुमार, एसके सिंह, एनके सिंह, डॉ परिमल सिन्हा, जीएन बेले, उज्जवल सिंह, शम्मी कपूर, राज्यवर्धन, प्रशांत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.