झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के प्रसिद्ध फुटबॉलर परवेज केसर का निधन, खेलप्रेमियों में शोक की लहर - नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी परवेज केसर का निधन

गिरिडीह के नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी परवेज केसर का निधन हो गया है. इस घटना के बाद गिरिडीह के लोगों ने दुख व्यक्त किया है.

national-football-player-parvez-kesar-died-in-giridih
फुटबॉलर परवेज केसर का निधन

By

Published : Jan 25, 2021, 1:53 PM IST

गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी सह झारखंड फुटबॉल संघ के कार्यालय सचिव परवेज केसर का निधन हो गया है. परवेज नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके थे. इसकी पुष्टि झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी ने की है. परवेज के निधन से खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में मातम पसर गया है.

फुटबॉल को बढ़ावा देने में थी अहम भूमिका
झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी ने बताया कि परवेज ने अपना पूरा जीवन खेल को ही समर्पित किया था. खेल के स्तर को बढ़ावा देने में भी उनकी अहम भूमिका थी. उनके मार्गदर्शन में चलकर कई खिलाड़ियों ने मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि परवेज के निधन से फुटबॉल जगत को गहरा धक्का लगा है.

ये भी पढ़े-सिमडेगा की बेटियों की बदौलत जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की बादशाहत बरकरार, चिली को किया पराजित

इधर परवेज केसर की निधन की खबर पाकर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. जिले के अलावा दूसरे जिले के खिलाड़ी और संघ के पदाधिकारी शहर के भंडारीडीह पहुंचे. शोक व्यक्त करने वालों में सुरेश कुमार मंडल, नीलरतन खेतान, अमिताभ बोस, आदिल जमाल, मुमताज, नासिर, डब्ल्यू, टिंकू, सलीम, गुड्डू समेत कई लोग शामिल थे. साथ ही झंडा मैदान में शोक सभा का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details