गिरिडीह: नगर थाना इलाके के कुरैशी मोहल्ले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. पथराव के बाद धारदार हथियार से किए गए हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई तो दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. मृतक कुरैशी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय अब्दुल मजीद कुरैशी है. जबकि मृतक का बेटा राहुल उर्फ किस्मत अली, जाफर कुरैशी उर्फ बब्बन और मृतक का भाई मिठू कुरैशी घायल हैं.
पुलिस ने मामला शांत कराया
वहीं, इस मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के फेकू कुरैशी और फेकू का बेटा जाहिद कुरैशी भी घायल है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद अस्पताल में पहुंचे दूसरे पक्ष के दो लोगों को जमकर पीटा गया. बाद में पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हुआ.
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर अब्दुल मजीद और फेकू कुरैशी के पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पहले पथराव हुआ उसके बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया. घटना के बाद घायल हुए लोगों को लेकर दोनों पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे. अब्दुल मजीद कुरैशी को नवजीवन अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. दूसरे पक्ष के फेकू कुरैशी को भी गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है.
'घर में घुसकर किया वार'
घटना के बारे में मृतक अब्दुल मजीद कुरैशी के बेटे बब्बन का कहना था कि उसके द्वारा नगर थाना में एक मुकदमा किया गया था. शुक्रवार को केश के अनुसंधानकर्ता उसके पास पहुंचे और जिनके उपर मुकदमा किया गया था उनका घर दिखाने को कहा. घर देखने के बाद पुलिस पदाधिकारी चले गए. 10 मिनट के बाद गुडडू, सन्नाटा, मुन्ना, फेंकू, शेफी, शाहिद आए और उसके घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान भुजाली से मारकर हमला किया गया, जिससे उसके पिता ने दम तोड़ दिया.