गिरिडीहःसांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मंगलवार को डुमरी में स्थानीय लोगों से मिले. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद महतो को बेसिक स्कूल डुमरी के पास जीटी रोड पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की. मौके पर सांसद ने ब्रिज निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों को 'चारा' बना सुरक्षा बलों को 'ट्रैप' करने की साजिश, खुफिया विभाग ने किया आगाह
लोगों को हो रही परेशानी
इस मौके पर सांसद को स्थानीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड सिक्स लेनिंग चौड़ीकरण से लोगों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सड़क के दक्षिण दिशा में स्थित कई गांवों के लोगों और बच्चों को डुमरी स्थित स्कूलों सहित बाजार, अस्पताल और प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए मजबूरी में सड़क पार कर आना जाना होता है.
ये भी पढ़ें-JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- पहाड़ निगल रहे अवैध क्रशर संचालक, कब होगी कार्रवाई
साथ ही डुमरी, जामतारा के ग्रामीणों को छठ पूजा, श्मशान घाट और अन्य कामों के लिए जमुनिया नदी जाने के लिए सड़क पार करना होता है. फुट ओवर ब्रिज नहीं होने से परेशानी उत्पन्न हो रही है. सांसद ने स्थानीय लोगों की इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इस संबंध में एनएचएआई के पीडी से बात कर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर कार्यसमिति प्रधान यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, प्रदीप मंडल, बैजनाथ महतो, निर्मल जायसवाल, लालमनी महतो, चुरामन महतो आदि उपस्थित थे.