झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर 7 साल तक करता रहा कुकर्म, युवती ने दर्ज कराया FIR - शादी का झांसा देकर यौन शोषण

गिरिडीह में शादी का झांसा देकर युवती से सात साल यौन शोषण करने का एक मामला सामने आया है. मामले में युवती का कहना है कि युवक ने अब उससे शादी करने से मना कर दिया है, जबकि दूसरी लड़की से वो शादी कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

molestation with woman by pretending to marry in giridh
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 12, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 10:13 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसी गांव के एक युवक ने 7 सालों तक यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़िता ने बुधवार को आरोपी युवक के खिलाफ बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को गिरिडीह भेजा जाएगा. आरोपी युवक फिलवक्त दिल्ली में है. बताया जा रहा कि वो किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. युवती का कहना है कि जब वह पहली बार उपेंद्र के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया था, उस समय वह नाबालिग थी. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं-दुमका की सड़कें गढ्ढे में तब्दील, अशोका बिल्डकॉन कंपनी की 65 करोड़ राशि हुई जब्त

युवती ने कहा है कि जुलाई 2013 में आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर पहली बार संबंध बनाया और उसके बाद लगातार संबंध बनाता रहा. इस बीच वह दो बार प्रेग्नेंट भी हो गई थी. दोनों बार युवक ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. यवती ने कहा कि जब वह शादी के लिए युवक पर दबाव बनाया तब वह शादी से साफ इनकार कर गया. युवक की दूसरे लड़की के साथ शादी करने की तैयारी चलने का भी आरोप लगाया है. वहीं मामले के बारे में जब आरोपी युवक के बड़े भाई को अवगत कराया गया उस समय वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चला गया.

Last Updated : Feb 12, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details