बगोदर, गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसी गांव के एक युवक ने 7 सालों तक यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़िता ने बुधवार को आरोपी युवक के खिलाफ बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को गिरिडीह भेजा जाएगा. आरोपी युवक फिलवक्त दिल्ली में है. बताया जा रहा कि वो किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. युवती का कहना है कि जब वह पहली बार उपेंद्र के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया था, उस समय वह नाबालिग थी. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.