गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता ने एक आरोपी के खिलाफ बिरनी थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
गिरिडीह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी - Birni Police Station
गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ बिरनी थाना में एफआइआर दर्ज कराई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
पीड़िता का कहना है कि नामजद आरोपी एनुल अंसारी ने दो दोस्तों के सहयोग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की शाम में शौच के लिए वह घर से निकली थी. इसी बीच आरोपी युवक ने दो दोस्तों के साथ जबरन उसे पकड़कर मुंह बांधकर स्कूल ले गया और रात भर दुष्कर्म किया. इससे वह बेसुुध हो गई थी. मामले की जानकारी थाना प्रभारी सुरेश मंडल को दी गई. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.