गिरिडीहः जिले के जमुआ प्रखंड की एक नाबालिग के साथ यौन शोषण की घटना घटी है. इस मामले को लेकर पीड़ित की मां ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कांड की अनुसंधानकर्ता मनीता कुमारी ने मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार के सहयोग से पिपरवाटांड़ से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके के अगदोनी निवासी मुकेश तांती है. मुकेश को पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं, पीड़ित को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनावः पूर्व सांसद रविंद्र पांडे का बयान, आजसू के साथ उपचुनाव में मंच नहीं करेंगे साझा