गिरिडीह: मोबाइल चोरी की कोशिश में एक युवक धरा गया. पकड़े गए युवक की पहले लोगों ने पिटाई की उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि शहर के शास्त्रीनगर निवासी पवन कुमार साव टावर चौक के पास जामुन खरीद रहे थे. इस दौरान उनके पॉकेट से मोबाइल चोरी करने की कोशिश की गई थी.
ये भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने के चक्कर में जाने वाली थी जान, बच्चा चोर समझकर लोगों ने बुरी तरह पीटा
कहा जा रहा है कि जब पवन जामुन खरीद रहे थे तो युवक एक दम उसने चिपक कर खड़ा हुआ. इस बीच एक युवक उसके पास पहुंचा और अपना थैला सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद उक्त युवक थैला उठाने के बहाने पवन कुमार के पॉकेट से मोबाइल निकालने का प्रयास करने लगा. उन्हें जब एहसास हुआ कि कोई उनके मोबाइल पर हाथ फेर रहा है तो उन्होंने युवक का हाथ पकड़ लिया. बाद में शोर मचाया तो पुलिस के जवान पहुंचे और आरोपी को अपने साथ लें गए.
यही नहीं, जब पुलिस ने युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया तो वह जवान का हाथ झटकने का प्रयास करने लगा. इस पर अधेड़ सिपाही ने आरोपी युवक को धुन डाला. दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपी का कहना है कि उसने चोरी नहीं की है, अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी खुद को बंगाल का रहनेवाल बता रहा है. हालांकि वह कितना सच बोल रहा है और चोरी के प्रयास में वह शामिल था या नहीं यह पता नहीं चल पाया है.