झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिवंगत राजद नेता के घर पहुंचे विधायक, न्याय दिलाने का दिया भरोसा - राजद नेता कैलाश यादव की गिरिडीह में हत्या

गिरिडीह राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या के बाद शनिवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. विधायक डॉ सरफराज अहमद ने हत्याकांड को बेहद क्रूरतापूर्ण बताया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से हत्या में शामिल सभी हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

MLA Sarfaraz Ahmed meets family of deceased RJD leader Kailash Yadav in giridih, RJD leader Kailash Yadav murdered in giridih, news of RJD leader Kailash Yadav, गिरिडीह में राजद नेता कैलाश यादव के परिवार से मिले विधायक सरफराज अहमद, राजद नेता कैलाश यादव की गिरिडीह में हत्या, राजद नेता कैलाश यादव की खबरें
दिवंगत राजद नेता के घर पहुंचे विधायक सरफराज अहमद

By

Published : Aug 29, 2020, 7:19 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले में राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या के बाद शोक संवेदना प्रकट करने वालों का आना-जाना उनके आवास पर लगा हुआ है. शनिवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद मृतक राजद नेता कैलाश यादव के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.

विधायक सरफराज अहमद

परिजनों से की मुलाकात

इस दौरान उन्होंने घटना में घायल मुखिया पिता सह भाजपा नेता इंद्रलाल वर्मा के आवास पर भी गए और हाल चाल जाना. मौके पर उन्होंने परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें-बाइक सवार पर पलटा ट्रक, एक की दर्दनाक मौत, दो घायल


हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

मौके पर विधायक डॉ सरफराज अहमद ने हत्याकांड को बेहद क्रूरतापूर्ण बताया. उन्होंने राज्य सरकार और वरीय पुलिस पदाधिकारियों से हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार हत्याकांड को लेकर लेकर बेहद गंभीर है, किसी भी कीमत पर ऐसे अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या की राजनीती नहीं करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस प्रशासन से हत्या में शामिल सभी हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने हर स्तर पर मदद दिलाने की बात कही. मौके पर जैनुल अंसारी, मोतीलाल शास्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details