गिरिडीहः टुंडी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार बेहतर काम कर रही है. हर मोर्चे पर सरकार के द्वारा सुलझे तरीके से कार्य किया जा रहा है. आम जनता से भी समन्वय स्थापित कर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति पर भी सरकार काम कर रही है और पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द नियोजन नीति बन जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कोरोना काल आ गया. इससे उबरने में समय लग रहा है. अब स्थिति में सुधार है उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्थानीय नीति के साथ साथ नियोजन नीति भी बन जाएगी.
ये भी पढ़ेंःCM Hemant Soren Exclusive: ईटीवी भारत से बोले सीएम हेमंत सोरेन- सामाजिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, समाज में जहर घोलती है बीजेपी
Domicile Policy In Jharkhand: लोगों की है डिमांड 1932 के आधार पर ही बने स्थानीय नीति: मथुरा महतो - गिरिडीह न्यूज
झारखंड में स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर राजनीति होती रही है. बार बार 1932 के आधार पर नीति बनाने की मांग उठती रही है. इस पर कइयों की आपत्ति भी रही है. इस बार टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि लोगों की डिमांड है कि 1932 के आधार पर ही स्थानीय और नियोजन नीति बननी चाहिए.
क्या होगा आधार
मथुरा महतो ने कहा कि लोगों की डिमांड है कि 1932 के खतियान के आधार पर ही झारखंड में स्थानीय और नियोजन नीति बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि 1932 पर स्थानीय और नियोजन नीति बने इस पर बात चल रही है. सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है.
पत्रकारों से बात करने से पहले झारखंड विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने जिले के परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. टुंडी विधायक मथुरा महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा, खनन, स्वास्थ्य, नगर निगम समेत कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान विधानसभा में सदस्यों द्वारा उठाये गए सवालों को लेकर काफी देर तक विचार विमर्श किया गया. इस दौरान प्रश्नों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई. वहीं कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया. जो मामले जिलास्तर पर ही सुलझने के हैं उसे यहीं से सलटाने को कहा गया. यहां बता दें कि विधायकों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का जवाब निकालने के लिए समिति लगातार जिलों का दौरा कर रही है. इससे पहले धनबाद में भी समिति ने बैठक की थी.