झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा का रिपोर्ट कार्ड - Gandeya Assembly Constituency

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर गिरिडीह की जनता ने विधायक के विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. गिरीडीह विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा हैं.

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा का रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Nov 6, 2019, 8:48 PM IST

गिरिडीह: जिले का गांडेय विधानसभा क्षेत्र बेंगाबाद, गांडेय और सदर प्रखंड के 14 पंचायतों को मिलाकर बनाया गया है. इस क्षेत्र की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है. क्षेत्र में गिरिडीह कोलियरी का एक माइंस भी है. गिरिडीह शहर की सीमा को भी यह विधानसभा छूती है. ऐसे में इस विधानसभा की राजनीति शहर को भी प्रभावित करती है. वर्तमान में यहां बीजेपी से प्रो. जयप्रकाश वर्मा विधायक हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

राज्य का सबसे बेहतर विधायक रहने का दावा
विधायक प्रो. जेपी वर्मा का कहना है कि 5 साल के दौरान उन्होंने कई विकास कार्य किए. पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, पेयजल के साथ-साथ सिचाईं के लिए उन्होंने कई काम किए. लगातार क्षेत्र की जनता के बीच रहे. उनका कहना है कि रोजाना जनता दरबार के जरिए जनता की समस्याओं का निराकरण किया. विधायक का कहना है बिजली को लेकर उन्होंने कई कार्य किए हैं. क्षेत्र में पॉवर ग्रिड स्थापित कराया, जिससे आनेवाले दिनों में क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों की बिजली की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. विधायक जयप्रकाश का कहना है कि उनके द्वारा किए गए कामों और आमलोगों तक सीधी पहुंच रहने के कारण पार्टी भी उन्हें टिकट देगी. विधायक का यह भी दावा है कि राज्य के सभी विधायकों में से उनका काम सबसे बेहतर रहा है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड

विपक्ष का हमला

इसके उलट भाकपा माले के नेता राजेश यादव विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हैं. राजेश का कहना है क्षेत्र के समुचित विकास के प्रति विधायक जयप्रकाश का योगदान नहीं रहा है. उन्होंने विधायक जेपी पर्मा पर जातिवाद का भी आरोप लगाया है. राजेश का कहना है कि जनता भी जयप्रकाश को अब जान चुकी है.

आमलोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
इधर, क्षेत्र की जनता विधायक प्रो. वर्मा को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रही है. कुछ लोग विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हैं, तो कुछ लोग विधायक की कार्यशैली से संतुष्ट दिखते हैं.

तीन चुनावों का परिणाम

  • 2014- प्रो जेपी वर्मा ( बीजेपी) 48838
  • सालखन सोरेन ( जेएमएम) 38559
  • 2009- सरफराज अहमद ( कांग्रेस) 39625
  • सालखन सोरेन ( जेएमएम) 31170
  • 2005- सालखन सोरेन ( जेएमएम) 36849
  • सरफराज अहमद( आरजेडी) 31170

ABOUT THE AUTHOR

...view details