गिरिडीह: जिले का गांडेय विधानसभा क्षेत्र बेंगाबाद, गांडेय और सदर प्रखंड के 14 पंचायतों को मिलाकर बनाया गया है. इस क्षेत्र की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है. क्षेत्र में गिरिडीह कोलियरी का एक माइंस भी है. गिरिडीह शहर की सीमा को भी यह विधानसभा छूती है. ऐसे में इस विधानसभा की राजनीति शहर को भी प्रभावित करती है. वर्तमान में यहां बीजेपी से प्रो. जयप्रकाश वर्मा विधायक हैं.
राज्य का सबसे बेहतर विधायक रहने का दावा
विधायक प्रो. जेपी वर्मा का कहना है कि 5 साल के दौरान उन्होंने कई विकास कार्य किए. पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, पेयजल के साथ-साथ सिचाईं के लिए उन्होंने कई काम किए. लगातार क्षेत्र की जनता के बीच रहे. उनका कहना है कि रोजाना जनता दरबार के जरिए जनता की समस्याओं का निराकरण किया. विधायक का कहना है बिजली को लेकर उन्होंने कई कार्य किए हैं. क्षेत्र में पॉवर ग्रिड स्थापित कराया, जिससे आनेवाले दिनों में क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों की बिजली की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. विधायक जयप्रकाश का कहना है कि उनके द्वारा किए गए कामों और आमलोगों तक सीधी पहुंच रहने के कारण पार्टी भी उन्हें टिकट देगी. विधायक का यह भी दावा है कि राज्य के सभी विधायकों में से उनका काम सबसे बेहतर रहा है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड