झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड की अस्मिता के लिए हमारे नेता ने लालू को खदेड़ा, 1932 आधारित नीति लागू करने की हिम्मत भी हम में: जगरनाथ महतो

1932 खतियान आधारित स्थानीयता को लेकर झारखंड की राजनीति हमेशा से गर्म रही है. झामुमो इसे लेकर अपनी कटिबद्धता जाहिर करता रहा है. सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो(Minister Jagarnath Mahto) ने साफ कहा है कि 1932 लागू करने की हिम्मत सिर्फ झामुमो में है.

Minister Jagarnath Mahto
Minister Jagarnath Mahto

By

Published : Sep 7, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 1:01 PM IST

गिरिडीहः झामुमो की सरकार ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति(1932 Khatian based local policy in jharkhand ) लागू कर सकती है और बहुत जल्द ही यह नीति लागू हो जाएगी. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कही. मंत्री ने उक्त बातें डुमरी केबी हाई स्कूल के मैदान में छह दिवसीय टाइगर जगरनाथ महतो फुटबाॅल टुर्नामेंट के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन की शुरुआत डुमरी की धरती से ही हुई थी. उन्होंने कहा कि अलग राज्य का विरोध करने पर हमारे नेता टेकलाल महतो ने धनबाद से लालू यादव को खदेड़ दिया था तो हम यह साफ कह रहे हैं कि 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने की भी हिम्मत सिर्फ झामुमो में (Minister Jagarnath Mahto on local policy)है.

भाजपा - आजसू को घेराःउन्होंनेकहा कि कुछ दिन पूर्व मधुबन में भाजपा का सम्मेलन हुआ था. इस दौरान लगे होर्डिंग में झारखंड की है पहचान 1932 का खतियान नारा लिखा गया था लेकिन जब सोमवार को इस पर सदन में चर्चा होने लगी तो भाजपा सहित उसके सहयोगी पार्टी सदन से निकल गये. कहा कि जिस भाजपा और आजसू ने 1985 की स्थानीय नीति लागू की है. वह कभी 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का समर्थन नहीं कर सकते. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा को मुख्यमंत्री की नजर डुमरी में है. डुमरी को जल्द ही बड़ी सौगात दे सकते हैं. जगरनाथ महतो ने एक स्थानीय नेता को भी घेरा.

मंत्री जगरनाथ महतो
गडकरी की तारीफःमंत्री ने मंच से भाजपा नेता नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं करोना पॉजिटिव होकर मौत से जूझ रहा था उस समय मैंने मंत्री नितिन गडकरी को जैनामोड़ से देवघर होते हुए फोरलेन रोड बनाने का मांग पत्र सौंपा था. इसपर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी सड़क का प्रपोजल मांगा तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जैना मोड़ से रामपुर हाट तक फोरलेन बनाने का प्रपोजल दिया था अब जल्द से उक्त सड़क फोरलेन बनेगी.
Last Updated : Sep 7, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details