झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया विधानसभा क्षेत्र का जायजा, कहा-भूख से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा

गिरिडीह के डुमरी में रविवार को शिक्षा मंत्री ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डुमरी प्रखंड में कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न विभागों के किए जा रहे प्रयासों और इंतजाम का जायजा लिया.

Jagarnath mahato, जगरनाथ महतो
जायजा लेते मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Mar 29, 2020, 9:10 PM IST

डुमरी,गिरीडीहः राज्य के शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डुमरी प्रखंड में कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न विभागों के किए जा रहे प्रयासों और इंतजाम का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने रविवार को सबसे पहले एफसीआई गोदाम पहुंचे. उन्होंने गोदाम में अनाज के स्टॉक और क्षेत्र में उपलब्धता की जानकारी ली. इस समय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. मंत्री के गोदाम पहुंचने की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. गोदाम के बाहर नमक रखा देख मंत्री नाराज हुए और एमओ को शीघ्र ही नमक को ढक कर अच्छी तरह रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित करें. कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. यहां से मंत्री डुमरी चौक पहुंचे और डुमरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें

गरीब, असहाय, वृद्ध और जरूरतमंद राहगीरों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए डुमरी पुलिस की प्रयास की सराहना की और उन्हें बधाई दी. इसके बाद मंत्री रेफरल अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ राजेश महतो से कोरोना महामारी को लेकर अस्पताल में किये गए इंतजाम की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि मॉडल स्कूल के भवन में 20 बेड का इंसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. मंत्री ने मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और खुद के बचाव पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details