झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के सभी प्रखंडों में आयोजित की गई मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर, लोगों को ऑन स्पॉट मिला योजनाओं का लाभ

गिरिडीह के सभी प्रखंडों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आम लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

blocks of Giridih
गिरिडीह के सभी प्रखंड़ों में आयोजित की गई मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर

By

Published : Jun 26, 2022, 10:31 PM IST

गिरिडीहः झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में रविवार को सभी 13 प्रखंडों में मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से आम ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं का लाभ ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ेंःबगोदर में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, दी गई कानून की जानकारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा ने कहा कि झालसा के निर्देश पर आम लोगों के साथ साथ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजना को पहुंचाना है. इसको लेकर 13 प्रखंडों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. आम लोगों को उनके क्षेत्र में ही ऑन द स्पॉट सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

क्या कहते हैं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डीसी

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आम लोगों को उनके वाजिब कानूनी हक को प्रदान कराना जिला प्रशासन का दायित्व है. इसी कड़ी में गिरिडीह जिले के सभी विभाग अपने अपने प्रखंडों में मुस्तैदी से काम करते हुए आमलोगों को विभिन्न प्रकार के सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं. इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाने के लिए तत्पर हैं.

इससे पहले जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभांरभ गिरिडीह प्रखंड परिसर के सभागार भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरव कुमार गौतम, अवर न्यायाधीश (वरीय कोटि)-पंचम सोनम विश्नोई, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो और अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद की ओर से किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से 19 हजार 926 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया. इन लाभुकों के बीच 28 करोड़ 6 लाख 56 हजार रुपए की धनराशि की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details