झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में महागठबंधन की बैठक, कहा- पूरे राज्य में हमारी जीत तय है - गौतम सागर राणा

कोडरमा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने को लेकर महागठबंधन की बैठक गिरिडीह में हुई. बैठक में बूथ स्तर की कमेटी को और भी सशक्त बनाने का निर्णय लिया. बैठक के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, कांग्रेस के सरफराज अहमद और जेएमएम के सुदिब्य कुमार सोनू ने साफ कहा कि पूरे राज्य में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है.

महागठबंधन की बैठक

By

Published : Apr 9, 2019, 5:41 PM IST

गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने को लेकर महागठबंधन की बैठक गिरिडीह में हुई. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सभी दलों ने जीत की रणनीति बनाई.

महागठबंधन की बैठक

कमेटी को और भी सशक्त बनाने का निर्णय
बैठक में बूथ स्तर की कमेटी को और भी सशक्त बनाने का निर्णय लिया. साथ ही जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर भी रुपरेखा तैयार की गई.

'महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय'
बैठक के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, कांग्रेस के सरफराज अहमद और जेएमएम के सुदिब्य कुमार सोनू ने साफ कहा कि पूरे राज्य में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में NDA की बैठक, कीर्ति आजाद के नाम की घोषणा से बीजेपी है 'गदगद'

'चतरा में महागठबंधन की जीत होगी'
इस दौरान जब चतरा सीट पर सवाल पूछा गया तो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक वर्ष से चतरा सीट पर उनकी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई थी. यहां पर दोस्ताना संघर्ष है और उद्देश्य सिर्फ भाजपा को हराना है. कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि चतरा में महागठबंधन की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details