झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह मेयर का जाति प्रमाण पत्र रद्द, JMM ने कहा- इस्तीफा दिलवाए बीजेपी - गिरिडीह नगर निगम

गिरिडीह नगर निगम के मेयर और भाजपा नेता सुनील कुमार पासवान समेत 7 लोगों का शनिवार को अंचलाधिकारी ने जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया. मामले में जेएमएम ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उनसे जल्द इस्तीफा दिलवाए.

मेयर सुनील कुमार पासवान

By

Published : Aug 19, 2019, 11:47 AM IST

गिरिडीह: मेयर और बीजेपी नेता सुनील कुमार पासवान के जाति प्रमाण पत्र को अंचलाधिकारी ने रद्द कर दिया. जिसे लेकर जेएमएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जेएमएम ने कहा कि बीजेपी जल्द सुनील पासवान को मेयर पद से इस्तीफा दिलवाए. इसके अलावा जिलाधिकारी से मांग की है कि यदि मेयर खुद इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें पदमुक्त किया जाए.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि शनिवार को मेयर सुनील कुमार का जाति प्रमाण पत्र रद्द किया गया है. रविवार को इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राजनीति में आदर्शों को जिंदा रखने के लिए बीजेपी सुनील पासवान को मेयर के पद से इस्तीफा दिलाएं.

उन्होंने कहा कि एक साल 4 माह तक एक अयोग्य व्यक्ति ने मेयर के पद पर रहकर नगर-निगम क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया है. उन्हें जनता से क्षमा मांगते हुए अपने कुकृत्यों का पश्चाताप करना चाहिए. केंद्रीय महासचिव ने कहा कि नगर निगम के मेयर पद का चुनाव कराकर योग्य व्यक्ति को इस पद पर आसीन होने का मौका देना चाहिए, ताकि बचे हुए दिनों में योग्य व्यक्ति इस पद पर रहकर जनता के हित में काम कर सके.

ये भी पढे़ं-हज से लौटा हाजियों का पहला जत्था, एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे परिजन

मेयर समेत सात लोगों का प्रमाण पत्र रद्द
इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि नगर निगम के मेयर खुद इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन की ओर से बर्खास्त किया जाए. इसके अलावे नगर निगम के चुनाव में छह से सात अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण पत्र रद्द किया गया है. इन प्रमाण पत्रों को जिस अधिकारी ने बनाया है उसे चिह्नित कर सक्षम पदाधिकारी से इसकी जांच करायी जाए. वहीं, जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details