झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शहीद बीएसएफ जवान की पत्नी को सम्मान, 2016 में बांग्लादेश की सीमा पर हुए थे शहीद

गिरिडीह के शहीद बीएसएफ जवान बाबूलाल मरांडी की पत्नी को सम्मान मिला. पत्नी तारा मुनी टुडू को डिप्टी कमांडेंट द्वारा प्रमाण पत्र और इकरारनामा सौंपा गया. 2016 में बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ जवान बाबूलाल मरांडी शहीद हुए थे.

martyr-bsf-jawan-babulal-marandi-wife-honored-in-giridih
शहीद बीएसएफ जवान की पत्नी को सम्मान

By

Published : Dec 14, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:46 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः बांग्लादेश की सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ जवान की पत्नी को सम्मानित किया गया. शहीद जवान बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत पेसराटांड़ गांव के रहने वाले थे. 23 अप्रैल 2016 को भारत बांग्लादेश की सीमा पर शहीद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- CDS के साथ शहीद हुए पैराकमांडो जितेंद्र का बेटी को पढ़ाने का सपना प्राइवेट स्कूल करेगा पूरा

Hazaribag BSF Meru Camp के डिप्टी कमांडेंट एचके पाठक सोमवार को उनके आवास पहुंचे. शहीद जवान की पत्नी तारा मुनी टुडू को सम्मानित किया. डिप्टी कमांडेंट की ओर से शहीद जवान की पत्नी को प्रमाण पत्र दिया गया और इकरार नामा सौंपा गया. डिप्टी कमांडेंट की ओर से बताया गया कि इकरारनामा में शहीद जवान की पत्नी को चार हजार स्क्वायर फीट में तीन मंजिला मकान बनाने तक निजी सीमेंट कंपनी की ओर से सीमेंट मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया गया गया है. साथ ही जानकारी दी गयी कि जवान क शहीद होने के बाद उनकी पत्नी को विभाग की ओर से पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

पेसराटांड़ के रहने वाले जवान बाबूलाल मरांडी के शहीद होने के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया था. मगर विभाग ने उनके पिता को सम्मान दिया जिससे उनके परिवार में खुशी लौटी है. शहीद जवान के पुत्र मंटू मरांडी ने बीएसएफ के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए अपने पिता की शहादत पर गर्व की बात कही.


बीएसएफ 160 बटालियन में सेवा दे रहे थे जवान बाबूलाल मरांडी
शहीद जवान बाबूलाल मरांडी बीएसएफ 160 बटालियन में सेवा दे रहे थे. 23 अप्रैल 2016 को बंग्लादेश की सीमा पर वो शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर समुद्र के गहरे पानी से बरामद किया गया था. दुश्मनों ने उनके शव को समुद्र में फेंक दिया था.

Last Updated : Dec 14, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details