झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या, भाकपा माओवादियों ने दिया घटना को अंजाम - ईटीवी भारत

सरकार के नक्सलवाद पर लगामे लगाने की कवायद पर नक्सली पाने फेरते नजर आ रहे हैं. गिरिडीह में भाकपा माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में एक युवक की आत्महत्या कर दी.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Apr 15, 2019, 10:22 AM IST

डुमरी, गिरिडीह: काफी दिनों बाद गिरिडीह में नक्सली एक बार फिर से सक्रिय नजर आ रहा है. भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी है.

जानकारी देते परिजन

घटना डुमरी थाना क्षेत्र के कानाडीह की है, युवक इसी गांव का रहने वाला चुड़का सोरेन उर्फ राणा है. उसको कई गोलियां मारी गयी है. शव के पास से नक्सलियों का पर्चा भी मिला है. जिसमें मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

इधर, मृतक की पत्नी कैली देवी ने बताया कि रविवार को उसका पति मेला गया था. रात में लौटा और उसके बाद घर के बाहर ही सो गया. इसी बीच देर रात को उसने कोई आवाज सुनी जब वह घर से बाहर निकली तो उसका पति मृत पड़ा हुआ था. शव के पास पर्चा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details